Bihar New Teacher Vacancy 2021 – आज आपको जानकारी देने जा रहे हैं बिहार में बहुत बड़ी शिक्षक की वैकेंसी निकाली गई है जिसके लिए आपलोग आवेदन कर सकते हैं आपको पूरा जानकारी मिलने वाला है इसलिए आप लास्ट तक पढ़े। Bihar New Teacher Vacancy 2021 Class 1 से Class 8th तक प्राथमिक स्कूलों के लिए 40518 पद पर प्रधान शिक्षक की भर्ती निकाल गई है। और 5334 उच्च माध्यमिक स्कूलों में प्रधानाध्यापक के लिए भर्ती निकाली गई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अध्यक्षता में जो कैबिनेट की बैठक हुई उसी में निर्णय लिया गया।
आपको आवेदन कब से करना होगा पूरी जानकारी मिलने जा रही है तो आप पूरी जानकारी लेने के लिए आपको पूरा लास्ट तक पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़े। और आवेदन शुरु होगा तो आपको आवेदन करने के लिए भी बताएंगे jay hind result के माध्यम से हीं। ![]() Bihar Teacher New Vacancy 2021 के लिए कौन आवेदन कर सकते हैं। प्रधान शिक्षक के पद के लिए तय पात्रता प्रधानाध्यापक पद के लिए योग्यता •स्नातकोत्तर एवं बीएड/ एमएड पास रहना चाहिए। नियुक्ति जिला स्तर पर आरक्षण रोस्टर के आधार पर होगी। Bihar Teacher New Vacancy 2021 का फाइनल कब तक ज्वाइन कराया जा सकता है। तो जहां तक अनुमान है कि जो बिहार में टीचर का बहाली निकला है 2021 का उसका फाइनल ज्वाइन लगभग 2022 में करा लेना चाहिए। क्योंकि स्कूल में अभी बहुत दिक्कत है पढ़ाई को लेकर के इसलिए बिहार सरकार को जल्द से जल्द इस पर जॉइनिंग यानी कि वैकेंसी जो निकला है। उसका कार्य पूरा कर लेना चाहिए जिससे बेहतर ढंग से विद्यालयों में पढ़ाई चालू हो सके।
|