
Bihar Board Matric Scrutiny Online Apply 2022 : बिहार बोर्ड मैट्रिक स्कूटनी का ऑनलाइन आवेदन करें यहां से ।
Bihar Board Matric Scrutiny Online Apply 2022: bseb 10th scrutiny online apply kaise karen, सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दिया जा रहा है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वर्ष 2022 में मैट्रिक का परीक्षा कराया गया जिसमें लाखों छात्रों ने भाग लिया एवं परीक्षा दिया जिसका परिणाम घोषित हो चुका है। अब सभी छात्रों को नंबर में डाउट आ रहा कि मेरा नंबर कम क्यों आया अगर आप फेल कर चुके हैं या आप पास कर चुके हैं लेकिन आपको नंबर में डाउट है तो आप बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा कराई जा रही स्कूटनी का ऑनलाइन आवेदन करें। स्कूटनी का ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपका कॉपी रिचेकिंग होगा यानी कि फिर से चेक होगा । तो आपको ऑनलाइन अप्लाई करना और कब रिजल्ट आएगा इसके बारे में जानकारी लेना है तो इस पोस्ट को आप को 8:00 तक पढ़ना होगा जरूर आपको डायरेक्ट लिंक दिया जाएगा जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Bihar Board 10th Scrutiny Online Apply 2022
bihar board matric scrutiny online apply 2022 kaise kare, bseb 10th scrutiny form kaise bhare, तो आपको बताने वाले है इस आर्टिकल में कि आप कैसे अपना फॉर्म भरेंगे और कितना पैसा लगेगा पूरा जानकारी आपको मिलने जा रहा है । इसके लिए आपको क्या करना होगा किअंत तक पोस्ट को पढ़ना होगा और साथ में आपको बताने वाले हैं कि रिजल्ट कब आएगा स्कूटनी का कितना नंबर तक बढ़ सकता है। आपको बात दे की bihar board matric result 2022 का 31 मार्च को जारी कर दिया गया था । जिसमे बहुत छात्रों अपने मिले हुए अंको से संतुष्ट नहीं है। तो आप अब सिर्फ आवेदन करें अगर बोर्ड के दोबारा किसी कारण आपको नंबर देने में गलतफहमी हुई होगी तो आपका नंबर बढ़ सकता है ।
इसे भी पढ़ें :- bihar board 10th toppor list 2022
Bihar board 10th scrutiny online apply 2022
मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2022 के जारी परीक्षाफल से यदि कोई परीक्षार्थी
असंतुष्ट हैं तो वे उस विषय की उत्तरपुस्तिका के स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन
आवेदन कर सकते हैं।
स्क्रूटनी हेतु ऑनलाइन आवेदन समिति की वेबसाईट
http://biharboardonline.bihar.gov.in पर दिनांक 02.04.2022
से 08.04.2022 तक किया जा सकता है।
मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2022 के लिए स्क्रूटनी हेतु प्रति विषय 70 रुपये शुल्क
के साथ ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
How to apply bihar board matric scrutiny 2022: स्क्रूटनी हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया।
Step : 01
वेबसाईट biharboardonline.bihar.gov.in Open करें।
अथवा वेबसाईट scrutiny.biharboardonline.com Open करें।
Step: 02
“Apply for scrutiny (Annual Secondary Examination 2022)”
पर Click करें
Step: 03
परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड पर लिखित रोल कोड, रोल नंबर, नाम, जन्मतिथि,
USER NAME एवं PASSWORD को अंकित कर Register करेंगे।
Step: 04Register करने के उपरांत स्क्रूटनी आवेदन हेतु पेज प्रदर्शित होगा, आवेदक
USER NAME एवं PASSWORD के माध्यम से Login करेंगे।
Step : 05
परीक्षार्थी को जिस विषय में संशय हो, वे उस विषय के सामने दिये गए Apply
for Scrutiny Button पर क्लिक करके Apply कर सकते हैं।
Step: 06 तत्पश्चात आवेदक प्रति विषय 70 रुपये Fee Payment button के जरिए केवल
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करेंगे।
Note:- आपको इस पोस्ट में भी डायरेक्ट लिंक दिया गया जिस पर सिर्फ क्लिक करने के बाद आपको अप्लाई वाला ऑप्शन open हो जाएगा जिस पर क्लिक करके आप आसानी से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं bihar board 10th scrutiny के लिए ।
Bihar Board Matric Scrutiny Online Apply 2022 Important Links |
|
BSEB 10th Scrutiny Online Apply Link | |
BSEB Official Website | Click Here |
Teligram | Join |
Home Page | Jay Hind Result |
FAQ’s:-Bihar Board Matric Scrutiny Online Apply 2022
Q. Bihar Board matric scrutiny online apply 2022 kaise karen?
Ans:- Bihar board matric scrutiny result 2022 check karne ke liye bseb ke official http://biharboardonline.bihar.gov.in/ website par jayen.
Q. Bihar Board Matric Scrutiny Online Apply 2022 Karne Ki Last Date Kya Hai?
Ans:- Bihar board Matric Scrutiny Online Apply Karne Ki Last Date 8 April 2022 Hai.